रायपुर : ’जनता कर्फ्यू’ के संदर्भ में केन्द्रीय गृह सचिव ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को लिखा पत्र
22 मार्च को सुबह 7 से शाम 9 बजे तक होगी ’जनता कर्फ्यू’ की अवधि
प्रदेशवासी देंगे अति आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को धन्यवाद
शाम 5 बजे बजाया जाएगा सायरन
रायपुर:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना संकट से निपटने के उपायों के मद्देनजर 22 मार्च को ’जनता कर्फ्यू’ के आव्हान के संबंध में भारत सरकार के गृह सचिव श्री अजय भल्ला ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल को पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश के नाम संबोधन में ’जनता कर्फ्यू’ का आव्हान किया है। जिसमें लोगों से सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक अपने घरों में रहने की अपील की गई है। प्रधानमंत्री ने ’जनता कर्फ्यू’ के दौरान शाम पांच बजे देशवासियों से अपील की है कि वे डॉक्टरों, चिकित्सा के पेशे में लगे लोगों, साफ-सफाई में लगे लोगों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दें। लोग अपने घरों की बालकनी, घर के दरवाजे पर खड़े होकर पांच मिनट तक ताली बजाकर, घण्टी बजाकर, थाली बजाकर अतिआवश्यक सेवाओं में लगे लोगों के प्रति आभार प्रकट कर सकते हैं। केन्द्रीय गृह सचिव ने मुख्य सचिव से यह भी आग्रह किया है कि सभी नगरीय निकायों, पंचायतों, अग्निशमन केन्द्रों औद्योगिक क्षेत्रों, पुलिस और रक्षा सेवाओं के संस्थानों में शाम पांच बजे सायरन बजाकर लोगों को इसकी सूचना दी जाए।