breaking lineछत्तीसगढ़बलौदाबाजार
बलौदाबाजार : कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कोर कमेटी गठित
बलौदाबाजार:कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा के लिए कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी गठित की गई है। कमेटी की प्रतिदिन सवेरे 11 बजे बैठक होगी, जिसमें कोरोना वायरस के ताजा हालात की समीक्षा की जाएगी। समिति में एसपी, जिला पंचायत सीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला परिवहन अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला खाद्य अधिकारी, सिविल सर्जन तथा सदस्य सचिव के रूप में सीएमएचओ शामिल हैं। राजस्व अनुविभाग में एसडीएम के नेतृत्व में भी कोर कमेटी बनाई गई है।