कबीरधाम
तेज रफ्तार कंटेनर पलटने से 20 मजदूर हुये घायल
कवर्धा – नेशनल हाइवे पर 20 मजदूरों से भरी वाहन चिल्फी घाटी से 2 किमी दूर ग्राम झांपीडबरा के पास से गुजर रही थी। जहां मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिससे वाहन में मौजूद 20 मजदूर घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है वाहन चालक को मना करने के बाद भी काफी तेज गति से वाहन चला रहा था जिसके कारण ये हादसा हुआ। वही मामूली घायलों का इलाज चिल्फ़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जबकि गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया है। बता दें कि सभी ये मजदूर मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं जो मोबाइल कम्पनी के केबल बिछाने का काम करते हैं। वही काम पूरा करने के बाद ये सभी बिलासपुर जिले के तखतपुर से वापस मध्यप्रदेश लौट रहे थे इसी दौरान ये हादसा हुआ।