जोगी कोंग्रेस के साथ किशान पहुचे जिला मुख्यालय
जोगी कांग्रेस अध्यक्ष सतीश गहरवाल ने गौरमाटी के किसानों को फसल बीमा राशि अभी तक नही मिलने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया
कवर्धा- लोहारा के रणवीरपुर सोसायटी के अंतर्गत ग्राम गौरमाटी के लगभग 200 किसानों का फसल बीमा हुआ था किसानों ने बताया 2 लोगों का सोयाबीन फसल में एवम बाकी किसानों का धान में बीमा प्रीमियम रणवीरपुर सोसायटी के द्वारा बिना किसानों के सहमती एवम सूचना के काट दिया गया पटवारी ने भी गांव के चौक में बैठकर अनावारी रिपोर्ट अच्छा है करके तहसीलदार को भेज दिया जबकि किसानों ने बताया कि अधिकतर किसानों के द्वारा धान एवं सोयाबीन दोनो फसल बोया गया था कई किसान ने तो धान का एक दाना भी नही काटा सभी किसान जिसने सोयाबीन बोया उनको बीज के लायक भी फसल नही हुआ किसानों ने बताया कि 2 लोगो को ही सोयाबीन का फसल बीमा राशि मिला है बाकी सभी वंचित है।इन कर्मचारियों अधिकारियों ,बीमा कंपनियों का किसानों के साथ मनमाना रवैया जिसके कारण गौरमाटी सहित बहोत से गांव बीमा राशि से वंचित हो गए हैं इसी संदर्भ में जिला मुख्यालय पहुच कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया वही सोचने वाली बात यह है कि जिला कृषि उपसंचालक ने भी अनावारी रिपोर्ट में गौरमाटी नही आएगा बोलकर पल्ला झाड़ दिया। पिछले वर्ष 17-18 का फसल बीमा राशि इतना सूखा पड़ने के बाद भी नहीं मिला और आज बीमा करवाने का आज अंतिम दिन है करके किसानों से जबरन बीमा कराया जा रहा है एवम ऋणी किसानों का फसल बीमा प्रीमियम काट लिया गया है।जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है ।बीमा राशि नही मिलने पर गौरमाटी के किसानों द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है।
सतीश सिंह गहरवार के नेतृत्व में गौरमाटी के रामसहाय साहू,जितेंद्र सिंह, बलराम साहू, जगराखन,कुमार,हीराराम,बहल राम,फूलसिंह,कृष्णा साहू,नारद साहू,विनोद बैस,सरूप,अर्जुन, बलदाऊ,लखन ,दयाराम,संतोष, झाड़ू,संतोष साहू,बलदाऊ साहू,चंदू साहू,भारत साहू ,मनहरण, बिसराम, साहू,बहल साहू,सहित बहोत से किसानों ने मिलकर ज्ञापन दिया