रायपुर : लाॅकडाउन से प्रभावित छत्तीसगढ़ और अन्य राज्योें में फंसे श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए श्री सोनमणि बोरा राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त
केंद्र एवं राज्य सरकारों से आवश्यक समन्वय और फंसे श्रमिकों की समस्याओं, ठहरने, भोजन आदि व्यवस्था के राज्य सरकार ने बनाया नोडल अधिकारी
रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के नियंत्रण के लिए लॉकडाउन से प्रभावित संगठित तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए श्रम विभाग के सचिव श्री सोनमणि बोरा को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री बोरा को लाॅक डाउन के दौरान ’छत्तीसगढ़ व अन्य राज्यो में फंसे श्रमिको की समस्याओं, ठहरने, भोजन आदि व्यवस्था तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने आज यंहा मंत्रालय महानदी भवन से इस आशय के आदेश जारी कर दिया है।
श्री सोनमणि बोरा का मोबाइल नम्बर 7587821800 है। श्रम विभाग द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 0771-2443809, 9109849992 तथा 7587822800 पर संपर्क किया जा सकता है।