क्राफ्ट मेंले में आए दूसरे राज्यों के 35 व्यापारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए
Ashok Sahu
कवर्धा- कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन के दौरान कवर्धा में फंसे अलग-अलग राज्यों के 35 व्यापारी और श्रमिकों से भेंट उनकी समस्याए सुनी और उनका त्वरित समाधान भी किया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को सभी 35 व्यापारी और उनके सहयोगी श्रमिकों को शीघ्र स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी व्यापारियों की यात्रा हिस्ट्री की जानकारी भी ली। व्यापारियों ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्य महाराष्ट्र ,आसाम, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश के रहने वाले है, एक टीम के रूप में काम करते है और अलग-अलग शहरों में मेले लगाकर व्यापार करते है। वर्तमान में कवर्धा में आए लगभग दो माह से ज्यादा समय हो गया है। इस दौरान कोई भी व्यापारी छत्तीसगढ़ से बाहर अपने घर नहीं गए है। व्यापारी और श्रमिकों ने कलेक्टर को बताया कि कोरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लाॅकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है। शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। श्रमिका ने राशन समाग्री समाप्त होने की जानकारी दी। कलेक्टर श्री शरण ने सभी श्रमिकों के लिए सुबह-शाम दिन में दो समय का भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के लिए पालिका अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान कवर्धा पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, जिला खाद्य अधिकारी श्री अरूण मेश्राम, पालिका अधिकारी श्री लवकुश सिंगरौल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।