गेवरा अस्पताल में 24 बेड का आइसोलेशन वार्ड का निर्माण जारी
सुशील तिवारी
गेवरा दीपका नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा में एसईसीएल प्रबंधन अब 24 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना रहा है जिसकी तैयारी यहाँ अंतिम चरणों में है सूत्रों ने बताया कि प्रशासनिक दबाव के कारण गेवरा में आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया जा रहा है जो अस्पताल के बैक डोर से इसका संचालन होगा। अस्पताल के बेक डोर से इस वार्ड में आना जाना रहेगा यहाँ अन्य आने वालों भर्ती मरीजों से यहां किसी भी प्रकार का मेलजोल नहीं होगा श्रमिक नेताओं से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उनको नहीं है प्रबंधन अपने स्तर पर इसका निर्माण करवा रहा है
नाम न बताने की शर्त पर नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि इस जब तक हमारा बीमा नहीं होगा हम इस आइसोलेशन वार्ड में जाकर काम नहीं करेंगे कई बड़े अस्पतालों में पूरे स्टाफ का बीमा होता है उसके बाद उनकी ड्यूटी वहां लगाई जाती है
वैसे भी अस्पताल में मेडिकल स्टाफ कि पहले से कमी बनी हुई है देखना होगा कि आइसोलेशन वार्ड में बाहर से मेडिकल स्टाफ आएगा या एसईसीएल अस्पताल का स्टाफ वहां काम करेगा ।