जिले मे पेयजल उपलब्धता हेतु जिला और विकास खण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
मुंगेली:कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर चालू ग्रीष्म ऋतु में आम लोगों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं पेयजल स्त्रोतों के रखरखाव एवं मरम्मत के लिए जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड मुंगेली के कार्य पालन अभियंता के कार्यालय मे की गई है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का मोबाईल नम्बर 9893825997 है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी श्री अनुप पांडे को बनाया गया है। इसी तरह विकास खण्ड मुख्यालय मुंगेली में स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी उपअभियंता श्री प्रतीक पाटनी को बनाया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 90090-60006 है। विकास खण्ड मुख्यालय लोरमी में स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी उपअभियंता श्री आई. एस. कश्यप को बनाया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 81094-18242 है । विकास खण्ड मुख्यालय पथरिया में स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी उपअभियंता श्री ए.के. करैया को बनाया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 88788-32200 है । प्रभारी अधिकारियों के साथ हैण्डपंप मैकेनिक एवं तकनीशियन उपस्थित रहेगें।