Uncategorized

गेवरा में दो बड़े खदान हादसे के बाद बैठक गेवरा माइंस में लाइटिंग की कमी और यार्ड न होने से जाम की समस्या उठी, सुरक्षा मुद्दों पर हुए गहन चर्चाओ

गेवरा में दो बड़े खदान हादसे के बाद बैठक

गेवरा माइंस में लाइटिंग की कमी और यार्ड न होने से जाम की समस्या उठी, सुरक्षा मुद्दों पर हुए गहन चर्चा

सुशील तिवारी@9926176119

एसईसीएल गेवरा खदान में दो बड़े हादसों के दूसरे दिन एरिया सेफ्टी कमेटी की बैठक में यूनियन नेताओं ने माइंस सेफ्टी ऑफिसरों के समक्ष खनन और परिवहन के लिए पर्याप्त लाइटिंग नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि खदान में कोयला लोडिंग करने वाले वाहनों के लिए माइंस परिसर में यार्ड न होने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसलिए, खदान में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए यार्ड की व्यवस्था की मांग की गई।

सुरक्षा मुद्दों पर फोकस शुक्रवार को गेवरा सभागार में हुई बैठक में श्रम संघों से जुड़े कमेटी के सदस्यों ने खान सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा की। सदस्यों ने कहा कि खदान के खनन फेस पर बने शेल्टर हाउस काफी छोटे हैं, जिससे अधिक कर्मचारियों के बारिश के दौरान यहां रुकने पर खतरा बना रहता है। इसके अलावा, खदान के एंट्री पॉइंट पर फेस डिटेक्टर कैमरे लगाने की मांग की गई, ताकि कोयले की चोरी को रोका जा सके। कैमरे के जरिए कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया जा सकेगा और निजी कंपनियों के वाहनों की गति का भी पता लगाया जा सकेगा। इससे जल्दबाजी में ओवरटेक करने से होने वाले हादसों पर भी रोक लगेगी।

अधिकारियों की उपस्थिति बैठक में डीएमएस (खनन) बिलासपुर रीजन के एमके सिन्हा, डीएमएस (यांत्रिकी) नागपुर के पीके जैन, डिप्टी डीएमएस (खनन) बिलासपुर रीजन के बी. भदरू, डीएमएस (विद्युत) नागपुर के टी. श्रीनिवास, महाप्रबंधक (सुरक्षा व बचाव) एसईसीएल बिलासपुर जीपी शर्मा, डिप्टी डीएमएस (यांत्रिकी) नागपुर जोन के विजय पाटिल, नोडल ऑफिसर (आंतरिक सुरक्षा संगठन) एसईसीएल बिलासपुर संजीव अग्रवाल, डिप्टी डीएमएस (विद्युत) नागपुर पश्चिम जोन के गौरव लड्ढा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

माइनिंग स्टाफ की कमी यूनियन नेताओं ने यह भी बताया कि माइनिंग स्टाफ में कर्मचारियों की संख्या लगातार घट रही है, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। माइनिंग सरदार, ओवरमैन, और सर्वेयर के पद खाली पड़े हैं, जिन्हें जल्द भरा जाना चाहिए।

चिकित्सा सुविधाओं की कमी सेफ्टी कमेटी के मेंबर सुशील श्रीवास ने नेहरू शताब्दी चिकत्सालय गेवरा में MRI, सिटी स्कैन, सोनोग्राफी मशीन की कमी और डॉक्टरों की कमी जैसे मुद्दों को उठाया। उन्होंने एनिथिसिया, गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर और अन्य स्टाफ की कमी पर भी ध्यान देने की मांग की।

सुरक्षा संबंधी उचित पहल का आश्वासन एचएमएस से एसईसीएल गेवरा एरिया में सेफ्टी कमेटी मेंबर आरएस तिवारी ने बताया कि गेवरा खदान में सुरक्षा संबंधी कई मुद्दों पर चर्चा की गई है और अधिकारियों ने उचित पहल का भरोसा दिलाया है।

बैठक में उपस्थित सेफ्टी मेंबर बैठक में एटक यूनियन से कुणाल सिंह, दूधनाथ, इंटक यूनियन से राहुल मिश्रा, प्रभाकर कौशिक, सीटू से अविनाश खरे, के के मिश्रा, इनमोसा से हेमलाल पटेल, और सीएमओआई से सी डी दीवान ने प्रमुखता से अपनी बातें अधिकारियों के समक्ष रख इसके जल्द समाधान करने की मांग उठाई ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!