
कांकेर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में एक दुखद घटना घटी, जहां प्रेमी युगल ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक महरू यादव और युवती बालोद जिले के साल्हे गांव की रहने वाली थी, जो अलग-अलग समाज से ताल्लुक रखते थे।
पुलिस के अनुसार, युवक ने अपनी प्रेमिका को कुछ दिन पहले अपने घर लाया था, लेकिन युवती के परिजनों ने उसे वापस ले जाने के लिए युवक के घर आकर समझाया था। इसके बाद दोनों ने आत्महत्या का यह कदम उठाया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद भानुप्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करवाई की। मृतिका के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद शव को फंदे से उतारा जाएगा। पुलिस ने बताया कि शव से बदबू आने से अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने दो दिन पूर्व फांसी लगाई होगी।