छत्तीसगढ़ में कोरोनो राहत को लेकर बड़ी खबर..पिछले 24 घन्टो में 10 मरीज हुए ठीक….6 और मरीज एम्स से डिस्चार्ज…बचे 10 मरीजों का उपचार जारी..
Ashok Sahu
रायपुर- कोरोना से जुड़ी एक राहत की खबर है। छत्तीसगढ़ के कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में 10 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं। कोरोना मरीजों की दोनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एम्स प्रबंधन ने इन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला लिया है। आज 6 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, इससे पहले बुधवार को 4 मरीजों को अस्पताल में छुट्टी दे दी गयी है।
एम्स प्रबंधन की तरफ से इसकी पुष्टि की गयी है। अस्पताल में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब बचकर सिर्फ 10 रह गयी है। ये सभी मरीज कोरबा के ही रहने वाले हैं। एक घंटे के भीतर सभी को घर के लिए रवाना कर दिया जायेगा।
आपको बता दें कि पिछले दिनों शनिवार से सोमवार के बीच मरीजों की संख्या काफी बढ़ी थी, लेकिन मंगलवार से राहत की खबर लगातार छत्तीसगढ़ के लिए आ रही है।