कबीरधाम

संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी ने जिला मुख्यालय में फहराया तिरंगा

कवर्धा- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय स्नातकोŸार महाविद्यालय मैदान कवर्धा में आयोजित मुख्य समारोह में संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी ने सादगीपूर्ण समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि के साथ कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण़ और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने भी परेड का निरीक्षण किया और परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि श्री चंद्रवंशी ने परेड निरीक्षण के बाद मुख्य मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। स्वतंत्रता दिवस पर परेड कमांडर श्री जितेन्द्र चन्द्रा एवं सेकेण्ड कंमाडर सहायक उपनिरीक्षण श्री बोधन साहू सहित विभिन्न प्लाटूनों ने राष्ट्र भक्ति की धुन पर आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। परेड में 18 टुकड़ियों ने भाग लिया, इनमें छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला एवं होम गार्ड्स के अलावा वन विभाग, स्कूली प्लाटून, स्कूली प्लाटून गाईड एवं स्कूली प्लाटून स्काउट शामिल है। स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, अपर कलेक्टर श्री पी.एस.ध्रुव सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!