breaking lineखास खबरछत्तीसगढ़

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे मोदी  

नई  दिल्ली – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बिगड़ने की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देर शाम उन्हें देखने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे।
श्री वाजपेयी जून से ही एम्स में भर्ती हैं। बताया जाता है कि कुछ समय से उनकी तबीयत बिगड़ गयी है। वह सघन देखभाल इकाई (आईसीयू) में हैं। श्री मोदी सात बजे के बाद एम्स पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री का उपचार कर रहे डॉक्टरों से बातचीत की। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी वहां थे।
पूर्व प्रधानमंत्री के करीबी सूत्रों और चिकित्सकों ने हालांकि बताया कि श्री वाजपेयी की हालत स्थिर है।
इससे पहले दो दिन पहले केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह भी श्री वाजपेयी को देखने एम्स गये थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!