कबीरधाम

जोगी कांग्रेस ने बिरेंद्रनगर में रखी सर्वदलीय शोकसभा

कवर्धा- पंडरिया विधानसभा के लोहारा ब्लॉक के बिरेंद्रनगर में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जोगी कांग्रेस,भाजपा,कांग्रेस, के साथ सर्वदलिय शोक सभा कर ओजस्वी कवि ,प्रखर वक्ता, सर्वप्रिय महानायक ,पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
शोक सभा मे विधानसभा कवर्धा प्रभारी जितेंद्र सिंह, लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष सतीश सिंह गहरवार,उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर, रसीद खान,संतोष देहरे,अशलम खान, हरेलाल, धनेलाल,डाहरू निर्मलकर, संजय कौसल, जितेंद्र पटेल,बाला साहू,दानी सह्य ,भाजपा से रामकुमार , रति ठाकुर,मुंशी,रवि साहू,कमलेश मिश्रा, इंदल ,विजय,कॉंग्रेस से प्रकाश खरे,रामजी,सहित अनेक लोगों ने श्रद्धाजंलि दी!

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!