कोरबा

कोरबा कम्प्यूटर कॉलेज में लहराया तिरंगा

कोरबा- कोरबा शिक्षण समिति द्वारा संचालित कोरबा कम्प्यूटर महाविद्यालय में 72 वां स्तंत्रता दिवस मनाया गया परंपरानुसार कार्यक्रम की शुुरूआत मुख्य अतिथि कोरबा शिक्षण समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रगान गाया गया इस अवसर पर कक्षा पीजीडीसीए की छात्रा रोहनी कवंर द्वारा सरस्वती वंदना कि गई तत्पश्चातं महाविद्यालय के अतिथि
द्वारा भारत माता एवं अन्य महापुरूषों की तैल्यचित्र पर तिलक माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन बीसीए द्वितीय से मुस्कान अग्रवाल एवं शुभांषु त्रिपाठी के द्वारा किया महाविद्यालय के छात्रों एवं उपस्थित सभी
शिक्षकों सीता प्रसाद,शबनम बानु,मोमिता सेन,प्रकाश सोनी,भानु प्रताप,रीना लहरे,साहिद आलम, अबदुल जफर, दिनेश साहु, मिली सतपथी,फिरत, क्षमासिंग,श्रद्वा गुप्ता, मुक्तानतकाचन, नेहा प्रसाद, शिवनिर्मलकर स्वतंत्रता दिवस पर महापुरूषों की जिवनी एवं शहिदो के बलिदान पर अपने अपने विचार व उन्हें नमन किया गया रखें इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र व छात्राऐं भारी संख्या मे उपस्थि थे!

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!