Uncategorized

छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : टैक्सटाइल हब बनेगा छत्तीसगढ़ ! मुंबई में सीएम साय ने पेश किया निवेश का नया रोडमैप

मुंबई, 23 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को मुंबई के बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित सीएमएआई फैब शो 2025 में हिस्सा लेते हुए छत्तीसगढ़ को वस्त्र एवं परिधान उद्योग में निवेश के लिए एक उभरता हुआ केंद्र बताया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार और क्लोदिंग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMAI) के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ।

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमने टैक्सटाइल सेक्टर में निवेश के लिए नए द्वार खोले हैं। छत्तीसगढ़ में चांपा की कोसा साड़ियाँ, बस्तर की हस्तकला जैसे पारंपरिक शिल्प को टेक्सटाइल उद्योग से जोड़कर उनकी ब्रांडिंग और प्रमोशन को नया आयाम दिया जा रहा है।”

सीएम साय ने बताया कि नवा रायपुर में 271 करोड़ की लागत से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की स्थापना को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, जो राज्य में तकनीकी प्रशिक्षण और कौशल विकास को बढ़ावा देगा।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार 100 करोड़ रुपए तक के निवेश पर 252 करोड़ तक की प्रतिपूर्ति दे रही है। साथ ही, बस्तर और सरगुजा जैसे पिछड़े क्षेत्रों में उद्यम स्थापित करने वालों को विशेष रियायतें दी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे सुधारों के चलते निवेश का वातावरण बेहद सहज हो गया है। “हमने 350 से अधिक रिफॉर्म्स लागू किए हैं और अब स्पीड ऑफ डूइंग बिजनेस की ओर बढ़ रहे हैं,” उन्होंने कहा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ स्टॉल का अवलोकन कर वस्त्र क्षेत्र में उपलब्ध संभावनाओं की जानकारी भी ली। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत और उद्योग विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएमएआई के साथ एमओयू साइन

नवा रायपुर में 271 करोड़ की लागत से निफ्ट की स्थापना

टैक्सटाइल उद्योग में निवेश को लेकर विशेष सब्सिडी

कार्गो सुविधा, रेल नेटवर्क और एक्सप्रेसवे से बेहतर कनेक्टिविटी

स्किल्ड मैनपावर तैयार करने के लिए एडवांस कोर्सेज

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!