मुख्यमंत्री आज करेंगे ‘अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’ का शुभारंभ, श्रम मंत्री देवांगन भी रहेंगे मौजूद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंगलवार, 12 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइंस में ‘अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना’ का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बच्चों को मिलेगा निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर
इस योजना के तहत श्रमिक परिवारों के बच्चों को राज्य के श्रेष्ठ आवासीय विद्यालयों (जैसे नवोदय, एकलव्य, सैनिक स्कूल आदि) में कक्षा 6वीं से 12वीं तक निःशुल्क अध्ययन की सुविधा दी जाएगी। चयनित बच्चों को सम्मान पत्र प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।
श्रम विभाग और कल्याण मंडल की पहल
इस योजना का संचालन श्रम विभाग के अधीन कार्यरत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली श्रमिक परिवारों के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकें।