कोरोना संक्रमितों के खून से डॉक्टर लगाएंगे कई दूसरी बीमारियों का पता
नई दिल्ली:कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर उनके खून से, कोरोना के साथ साथ उनकी दूसरी बीमारियों का पता लगाएंगे। जांच के जरिए डॉक्टर यह देखेंगे कि कोरोना की वजह से शरीर के अहम अंगों पर कोई असर तो नहीं पड़ रहा है? इसके लिए मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में अलग से पैथोलॉजी जांच सेंटर खोलने पर सहमित बनी है।
दरअसल कोरोना के मरीज बगैर लक्षणों के साथ भर्ती हो रहे हैं यानी एसिम्पटोमेटिक हैं। ऐसे में उनके शरीर के अहम अंगों में क्या चल रहा है? इसकी जानकारी डॉक्टरों को नहीं हो पा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि संभव है मरीजों में ऊपर से मरीजों के इलाज
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच से यह देखना चाहते हैं कि मरीज के गुर्दे, लिवर पर किसी तरह असर तो नहीं है? दरअसल लक्षण नहीं होने से यह अंदाजा नहीं लग पाता है कि मरीज किसी अन्य अंदुरनी गम्म्भीर बीमारी से पीड़ित तो नहीं हो रहा है?
अगर किडनी, लिवर, हार्ट, फेफड़े सम्बंधी कोई बीमारी पहले से रही हो और मरीज को वायरस संक्रमण के बाद उभर आई है तो समय रहते बीमारी का प्रबंधन किया जा सकता है।इलाज करने वाले विशेषज्ञ प्रो. प्रेम सिंह का कहना है कि जहां भी संक्रमितों का इलाज होरहा है वहां पैथोलॉजी जांचों के लिए अलग से व्यवस्स्था होनी चाहिए। हैलट के कोविड-19 अस्पताल में जांच की व्यवस्स्था की जा रही है। उसके बाद संक्रमितों का इलाज और अधिक सतर्क होकर किया जा सकता है।