Ashok Sahu
7 राज्यो के 140 कलाकारों ने लिया हिस्सा
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने शुभकामना संदेश भेज कार्यक्रम की सराहना
रायपुर- CG NEWS TIME के द्वारा STAY HOME STAY SAFE KARAOKE COMPETITION ऑनलाइन सिंगिंग स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। लॉक डाउन में शासन के दिये निर्देशो का पालन करते हुए घरो में बैठे स्वस्थ मनोरंजन करने के उद्देश्य से हमारी टीम ने यह कार्यक्रम का आयोजन किया है ।प्रतिस्पर्धा के दूसरे राउंड में एक से बढ़कर एक टैलेंट इस स्पर्धा के माध्यम से सामने आए जो निश्चित रूप से आने वाले समय में छत्तीसगढ़ी नहीं पूरे भारत में अपना नाम रोशन करेंगे। यह वह कलाकार हैं जो अभी तक अपने घर के चारदीवारी में ही गुनगुना रहे थे।ऑनलाइन सिंगिंग स्पर्धा के माध्यम से ऐसे कलाकारों के एक नया मंच दिया है। प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में अंतिम 6 प्रतिभागियों का चयन उनकी गायकी और विवर्स के आधार पर किया गया है निर्णायक जूरी मेंबर ने बताया कि एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी आवाज के जादू से उनका मन मोह लिया जिसमें आगे राउंड के लिए चयन करना बड़ा मुश्किल काम था, विजेता तो किसी एक को ही बनना है । प्रतिभागियों ने भी स्टे होम स्टे सेफ़ होकर इस सिंगिंग स्पर्धा का भरपूर लुफ्त उठा रहे है ।
वही कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सदस्य श्रीमती ज्योत्सना महंत ने ऑनलाइन सिंगिंग स्पर्धा के आयोजनकर्ता कराओके संगीत महफ़िल की पूरी टीम को शुभकामना संदेश भेज कार्यक्रम की सराहना किया उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ऐसे आयोजन से क्षेत्र की कला प्रतिभा सामने तो आती है वही घर बैठे लोगों को स्वस्थ्य मनोरंजन कर शासन के नियमो के पालन भी हो रहा है । सिंगिंग स्पर्धा के ग्रैंड फाइनल में रायगढ़ से हिमानी यादव, जितेंद्र केशरी ,भिलाई दुर्ग से शुभम दीक्षित, याची कर्णावत, मनीषा चौधरी, दीपका कोरबा से मेघा चंद्रा का चयन किया गया है । जो हमारे यूट्यूब चैनल के माध्यम से काफी लोकप्रिय हो रहे हैं।
वही season 2 की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसका Teaser लांच कर दिया गया है।