होम क्वारेंटाइन की बाध्यता खत्म, हाथ में सील लगाना भी बंद; फिलहाल श्रमिकों को छूट नहीं
रायपुर- अनलॉक-1 में रेल यात्रियों के लिए 14 दिन का होम क्वारेंटाइन सिस्टम खत्म कर दिया गया है। देश के किसी भी हिस्से से बिजनेस या काम के सिलसिले में आने वाले अपना काम पूरा कर वापस लौट सकते हैं। उन्हें पहले 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहने के नियम का पालन नहीं करना होगा। स्टेशन में नियमित ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों का स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण तो हो रहा है, लेकिन हथेली पर क्वारेंटाइन मुहर नहीं लगाई जा रही है। शनिवार से सिस्टम लागू किया गया है। छह ट्रेन से आने वाले किसी भी यात्री की हथेली में मुहर नहीं लगायी गई।
हालांकि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आने वाले मजदूरों के लिए यह छूट नहीं है। मजदूरों को अभी भी 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है। मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर की मियाद पूरी करने के बाद ही घर जाने की अनुमति मिलेगी। शुक्रवार को रायपुर से उत्तरप्रदेश के बस्ती गई श्रमिक ट्रेन वहां से छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लेकर लौटेगी। इन सभी मजदूरों को क्वारेंटाइन किया जाएगा। क्वारेंटाइन से छूट नियमित ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को दी गई है। स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वे सीधे घर जा रहे हैं।
रायपुर स्टेशन में आने-जाने वाले यात्रियों की बढ़ी भीड़, साफ-सफाई तेज
रायपुर स्टेशन से रोज औसतन आठ नियमित ट्रेनें गुजर रही हैं। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों व अन्य नागरिकों के लिए मिशन ‘घर वापसी’ के तहत बड़ी संख्या में श्रमिक ट्रेनें रायपुर स्टेशन से गुजर रही हैं। ट्रेनों के आने-जाने से स्टेशन में यात्रियों की चहल-पहल कुछ बढ़ी है। हालांकि छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोराेना के बढ़ते मरीज को देखते हुए अब प्लेटफॉर्म की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन काे तेज कर दिया गया है। प्रत्येक ट्रेन के जाने के बाद पूरे हिस्से को नए सिरे से सैनिटाइज किया जा रहा है। स्टेशन परिसर के सीटिंग एरिया, प्रवेश एवं निकास द्वार, अन्य स्थानों सहित फर्श की धुलाई साफ-सफाई की जा रही हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के प्रस्थान के तुरंत बाद पूरे प्लेटफार्म, आसपास के स्थान तथा पटरियों को आधुनिक मशीनों से सफाई तथा सैनिटाइज़ किया जा रहा है। रेलवे पटरियों में फेंके गए खाली पैकेट व बोतलों आदि की गंदगी की सफाई कर स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है।
ट्रैवल हिस्ट्री की देनी होगी जानकारी
किसी अन्य शहर से आए यात्री को अपने ट्रैवल हिस्ट्री की पूरी जानकारी पुलिस या स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को देनी होगी। होटल या किसी रिश्तेदार के यहां ठहरने की भी जानकारी देकर यात्री जा सकते हैं। अफसरों के अनुसार स्टेशन में आने और जाने दोनों ही वक्त में यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यात्री में कोरोना लक्षण पाए जाने पर ही उसे सफर करने से रोका जाएगा। जांच में सबकुछ ठीक होने पर यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
“नियमित ट्रेनों से आने वाले बाहरी यात्रियों में यदि कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, तो उन्हें 14 दिन की होम क्वारेंटाइन से छूट दी गई हैै। वे यहां से कुछ दिन बाद ही वापस जा सकते हैं, बशर्ते उन्हें अपनी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी देनी होगी।”
-गौरव सिंह, नोडल अधिकारी, क्वारेंटाइन