कवर्धा ज़िले के स्कूली बच्चों को ग्रीष्मावकाश के 45 दिन का दिया जाएगा सूखा राशन
कवर्धा-जिले के सभी सरकारी स्कूल के बच्चों के अविभावकों को कोरोना वायरस के संक्रमण काल में ग्रीष्म अवकाश में भी मध्यान्ह भोजन योजना के तहत सूखा राशन का वितरण किया जाएगा। जिले में सूखा राशन का वितरण बच्चों के पालकों को विद्यालय से किया जाएगा। सूखा राशन का वितरण का लाभ जिले के करीब एक लाख से अधिक बच्चों को होगा।
स्कूलों के लिए ग्रीष्मावकाश में 45 दिवस और जुलाई में 24 दिन के लिए चावल का आबंटन नागरिक आपूर्ति निगम के पोर्टल में जारी किया जा चुका है। इसके पूर्व 16 से 30 जून के लिए चावल का आबंटन पूर्व में ही जारी हो चुका है। ग्रीष्मावकाश में भी बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिए जाने का निर्देश दिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव और उसे फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने स्कूल को आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया है। ऐसी स्थिति में बच्चों को गर्म पका भोजन नहीं दिया जा सकता है। खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में बच्चों को सूखा चावल और कुकिंग कास्ट की राशि से अन्य आवश्यक सामग्री जैसे – दाल, तेल, सूखी सब्जी इत्यादि वितरित की जा रही है।