बलौदा बाजार-भाटापारा : कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण : आपदा प्रबंधन दल द्वारा मुस्तैदी से कार्य कर पांच गांवों के 135 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
बलौदा बाजार-भाटापारा : कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक द्वारा पिछले दो दिनों से हो रही भारी वर्षा के चलते नदी, नालों में आए उफान से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश और गंगरेल बांध से छोड़े गए पानी के कारण आई आपात स्थिति से बचने के लिए जिले में आपदा प्रबंधन दल द्वारा पूरी मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु गठित दल द्वारा लगातार स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने बाढ़ से प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने और उनके रहने, खाद्यान्न एवं स्वास्थ्य हेतु उचित प्रबंध करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक ने बताया कि कसडोल तहसील के रींवासरार (अर्जुनी) में 11 बाढ़ प्रभावितों को राहत कैम्प में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अर्जुनी के पांडे परिवार के 35 लोग जो अपना मकान छोड़ना नहीं चाहते थे। उन्हें राहत दल द्वारा समझाईश देकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है। ग्राम टेमरी में बाढ़ से बचने के लिए दो व्यक्ति पेड़ पर चढ़ गए थे। जिन्हें राहत अमले द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहंुचाया गया। इसी तरह गिधौरी एवं दतरेंगा में पानी भराव की स्थिति कों देखते हुए ग्रामीणों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से बचने के लिए इन स्थानों पर राहत अमला तैनात कर दिया गया है। कलेक्टर श्री पाठक ने बताया कि पलारी तहसील के ग्राम अमेठी में 85 लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया। बलौदा बाजार तहसील के ग्राम पंचायत सुनसुनिया के दो व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक ने बताया कि जल संसाधन से प्राप्त सूचना के अनुसार समय-समय पर गंगरेल बांध से पानी की छोड़े जाने की सूचना प्राप्त होने पर ग्रामीणों को मुनादी कराकर जानकारी दी जा रही है ताकि वे राहत अमले के सहयोग से सुरक्षित स्थानों पर पहुंच सके। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, डिप्टी कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल श्री प्रकाश सिंह राजपूत, आपदा प्रबंधन के दल उपस्थित थे।