जगदलपुर : संभागीय आयुक्त श्री धनंजय देवांगन ने आज जिले के बस्तर विकास खण्ड के ग्राम कुरूषपाल और विकासखण्ड तोकापाल के चोण्डीमेटावाड़ा के शासकीय उच्च प्राथमिक शालाओं का निरीक्षण किया तथा शिक्षा के स्तर का जायजा लिया। श्री देवांगन ने बच्चों से विषयवस्तु से संबंधित प्रश्न पूछा तथा उनके शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल के दाखिला रजिस्टर का अवलोकन किया, और नियमित रूप से स्कूल नहीं आ रहे बच्चों को नियमित रूप से स्कूल लाने के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कमिश्नर श्री देवांगन ने कहा कि वे पुनः एक माह के उपरांत शाला का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे और यदि बच्चों की शाला में अनियमित उपस्थिति पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मध्यान्ह भोजन किचन शेड का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। श्री देवांगन ने इस मौके पर कुरूषपाल उच्च प्राथमिक शाला में पौधा रोपण किया और बच्चों को पौंधे लगाने के महत्व के संबंध में बताया। ज्ञातव्य है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत् छत्तीसगढ़ में वर्ष 2015 से शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत् राज्य शासन के सभी अधिकारी नियमित रूप से प्रदेश के स्कूलों में जाकर शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर का आकलन कर रहे हैं। साथ ही स्कूलों मंे साफ-सफाई, वृक्षारोपण, मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरण आदि के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है।
Related Articles
Check Also
Close