गेवरा दीपका : लोडिंग इंस्पेक्टर मनीराम के यंहा वैवाहिक कार्यक्रम में आशीर्वाद देने पहुँचे विधायक पुरषोत्तम कँवर

लोडिंग इंस्पेक्टर मनीराम के पुत्री के विवाह कार्यक्रम में आशीर्वाद देने पहुंचे विधायक पुरषोतम कँवर
गेवरा दीपका
गांधीनगर सिरकी खुर्द निवासी एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना में पदस्थ लोडिंग इंस्पेक्टर मनीराम चौहान के यहां उनकी पुत्री संजू चौहान का विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।विवाह समारोह में कटघोरा के लोकप्रिय विधायक पुरुषोत्तम कँवर आशीर्वाद देने पहुंचे थे ।बता दे कि मनीराम चौहान की पुत्री संजू चौहान का विवाह मनोज कुमार के संग संपन्न हुआ,विवाह पश्चात आशीर्वाद समारोह बड़े शिव मंदिर गेवरा में आयोजित किया गया था जिसमें कटघोरा के क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कँवर आशीर्वाद देने पहुंचे, उन्होंने नव वैवाहिक जोड़े संजू चौहान एवं मनोज कुमार को नव दाम्पत्य वैवाहिक जीवन हमेशा खुशियों भरा रहने का आशीर्वाद दिया , इस अवसर पर विधायक ने परिवार का कुशल क्षेम भी जाना। आशीर्वाद व वैवाहिक कार्यक्रम में विधायक कँवर के साथ कोरबा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सपना चौहान, सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत, इंद्रपाल सिंह कंवर ,पार्षद रामकुमार कवर, इंटक महामंत्री मोहम्मद रसूल , दशरथ साहू,धनीराम चौहान, शिव शंकर शुक्ला, कोल व्यवसायी अशोक धुलयानी,डिस्पैच इंचार्ज डीके मेश्राम, एसीबी दीपका साइडिंग इंचार्ज विजेंदर खरब, समेत अनेक जिले के गणमान्य नेता उपस्थित हुए ।