
कबीरधाम। हरियाणा के रोहतक में 24 से 28 दिसम्बर तक सब जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कबीरधाम जिले से 6 खिलाड़ियों का चयन किया गया।
बता दे कि बालिका वर्ग में सिद्धि साहू, शैली पाली, बालक वर्ग में सार्थक साहू, भावेश निषाद, आर्यन सिंह, अभिमन्यु चंद्राकर का चयन किया गया। सभी खिलाड़ीयों को पुलिस विभाग आरक्षक आकाश सिंह राजपूत ने प्रशिक्षण दिया है। खिलाड़ियों के चयन होने पर जिला पेंचक सिलाट संघ के अध्यक्ष सियाराम यादव, कोषाध्यक्ष नवीन जैन, सदस्य हिमांशु ठाकुर, मनीष निषाद, वैभव श्रीवास, संतोषी कोशले ने शुभकामनाएं दी।