
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ BJP ने सोमवार को 64 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने कवर्धा विधानसभा से अपना प्रत्याशी विजय शर्मा को बनाया है। नाम घोषणा के बाद से ही समर्थकों में उत्साह देखा गया। वही कई समर्थक सोमवार को विजय शर्मा के निवास भी पहुंचे, परंतु उनके रायपुर होने के कारण मुलाकात नही हुई थी।
वही फोन के माध्यम से तो सभी ने उन्हें बधाई दी ही लेकिन प्रत्यक्ष रूप से बधाई देने के लिए उत्सुकता मन में दिखी जो आज पूरी हो गई। विजय शर्मा का कवर्धा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। वही, जमकर आतिशबाजी व मिठाइयां भी बांटी गई।
दरअसल, आज दोपहर विजय शर्मा रायपुर से सड़क मार्ग होते हुए जिले के अग्रि गांव पहुंचे, जैसे ही विजय शर्मा का आगमन हुआ समर्थको द्वारा आतिशबाजी कर फूलमाला के साथ स्वागत किया गया दशरंगपुर, पनेका, इंदौरी, धरमपुरा, बिरकोना, पालिगुड़ा, रानीसागर, छिरहा, रायपुर बाईपास से समर्थको द्वारा जय श्री राम DJ की धुन में बजाते हुए नगर प्रवेश कराया गया, जहां सैकड़ो समर्थक आतिशबाजी करते हुए चल रहे थे। वही, वाहन के छत पर सवार विजय शर्मा आम नागरिकों और व्यापारियों का अभिवादन स्वीकार कर आगे बढ़ रहे थे।
बताते चले कि जिस तरह से आज नगर में विजय शर्मा का समर्थन देखा गया। वह बिल्कुल विजय जुलूस की तरह लग रहा था। यह समर्थन केवल कवर्धा में ही नहीं बल्कि दूसरे विधानसभा क्षेत्र में भी चर्चा बना हुआ है।