कबीरधाम

कबीरधाम : चंद मिनटों में गायब हुई नवनिर्मित मकान के बाहर से मोटरसाइकिल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कबीरधाम। युवक को नवनिर्मित मकान के बाहर मोटरसाइकिल खड़ा करना महंगा पड़ गया। जब युवक मकान से बाहर निकला तब उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब हो गई थी।

दरअसल, दाढी निवासी राजकुमार नामदेव अपनी पत्नी के साथ कवर्धा दशगात्र कार्यक्रम में आया हुआ था। दशगात्र कार्यक्रम के बाद अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल सुपर एक्सल क्रमांक 100 CG 25-1914 से पिपरिया स्थित अपने नवनिर्मित मकान देखने गया, जब वह अपनी पत्नी के साथ बाहर निकला तो उस स्थान से मोटरसाइकिल गायब था।

आसपास पता करने पर लोगों ने बताया कि कोई अज्ञात युवक मोटरसाइकिल वहां से ले गया। तत्काल इसकी सूचना पीड़ित ने पिपरिया थाने में दी। पुलिस ने अपराध क्रमांक – 248/2021 धारा-379 भा.द.वी. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पिपरिया पुलिस ने आसपास पूछताछ कर चोर की तलाश शुरू की, जिसके बाद सफलतापूर्वक पिपरिया निवासी आरोपी नरेन्द्र नामदेव को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया।

मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया हैं। इस कार्यावाही में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक कौशल किशोर वासनिक के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरिया टीम से उपनिरीक्षक पी. एस. ठाकुर, प्र.आर. – 316 अनित मंडावी, आर. 121 मनोज टण्डन, आर. 330 सुनील माहिरे, आर. 768 नारायण पटेल आर. 900 मिथुन नाथ योगी का सहरानीय योगदान रहा।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!