गेवरा/दीपका : बाल-बाल बचा नीलांचल परिवार, भरभरा कर गिर पड़ी पानी टंकी, सिविल विभाग की बड़ी लापरवाही

गेवरा/दीपका। SECL गेवरा के सिविल विभाग ने तो लापरवाही की हद पार कर दी है। इनके कारनामे यदा-कदा आवासीय क्षेत्रों में देखने को मिलता है।
इस बार सिविल विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। कॉलोनी के ऊपर में वर्षों पुरानी बनी पानी टंकियों को डिस्मेंटल कर दूसरा टंकी लगाए जाना है। इस लिए बकायदा टेंडर जारी किया गया है। ठेकेदार अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं और सिविल अधिकारी कमीशन लेकर गहरी नींद में सोए हुए हैं।
मामला एमडी दीपका कॉलोनी के आवास क्रमांक MD 473 का हैं, जहां नीलांचल बिहारी अपने परिवार के साथ रहते है। सिविल विभाग के अधिकारी ठेकेदार के कारनामे के कारण आज सुबह नीलांचल परिवार बाल-बाल बच गया। परिवार आंगन में काम कर रहे था। तभी अचानक आधा डिस्मेंटल किया हुआ पानी टंकी भरभरा कर उनके सामने गिर गया, यह कुदरत का करिश्मा है कि नीलांचल बिहारी परिवार समेत बच गए।
इस बात की जानकारी होने पर सिविल विभाग के अधिकारियों के रोंगटे खड़े हो गए और मामले को दबाने में लगे रहे। इस तरह के हरकतों पर विशेष कर विभाग के मुखिया को ध्यान देने की आवश्यकता है। वरना, सिविल विभाग और ठेकेदार के कारनामों की वजह से किसी भी कर्मचारी और परिवार की जान जोखिम में पड़ सकती है।