कोरबा

गेवरा दीपका : प्रगति नगर में फिर हुई चोरी,एसईसीएल कर्मी को लगाई चपत, एलईडी टीवी को ले उड़े चोर, एसी को भी उखाडऩे का प्रयास

प्रगति नगर में फिर हुई चोरी,एसईसीएल कर्मी को लगाई चपत, एलईडी टीवी को ले उड़े चोर, एसी को भी उखाडऩे का प्रयास

सेफ्टी मेंबर ने कॉलोनी के मुख्य मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग

गेवरा दीपका @sushil Tiwari

दीपका थाना अंतर्गत चोरी की घटनाओं में इन दिनों इजाफ़ा हो गया है ,आवासीय कालोनियों में कहीं भी सूनापन चोरों को खास तरीके से भाता है और भी हर समय निगरानी भी करते है कि मौके का लाभ कैसे लिया जाये। प्रगतिनगर दीपका में चोरों ने एक आवास को निशाने पर लेने के साथ हजारों का सामान पार कर दिया। यहां पर एसईसीएल कर्मी के घर से एलईडी टीवी और उसका बॉक्स को ले उड़े चोर और वही लगी एयरकंडिशनर को उखाडऩे का प्रयास भी किया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
पुलिस थाना दीपका के अंतर्गत प्रगतिनगर में एसईसीएल की आवासीय कालोनी स्थित है जहां पर अधिकारियों और कर्मचारियों को सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यहां पर कर्मचारी सतीश पाण्डेय के आवास क्रमांक एमक्यू 1570 में पीछे से घुसने के साथ चोरों ने पिछली रात जमकर उत्पात मचाया। सैमसंग टीवी सहित कई महंगे सामान यहां से पार कर दिये गये। जो सामान चोरों को अपने काम का नहीं लगा उसे यहां वहां तितर-बितर कर दिया। चोरों ने यहां पर लगाये गये एयरकंडिशनर को पार करने की कोशिश की। जिस जगह पर इसे लगाया गया था, उसे उखाडऩे का भरसक प्रयास किया गया। कोरबा से लौटने पर सतीश पाण्डेय को इस घटना की जानकारी हुई। उन्होंने पाया की सब कुछ अव्यवस्थित है। उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना से अवगत कराया और कार्रवाई करने की मांग की। इस कड़ी में पुलिस के द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया गया है।
कालोनी में लगातार हो रही घटनाएं

एसईसीएल दीपका के प्रगतिनगर कालोनी में चोरी की घटनाओं में कर्मचारियों की चिंता बढ़ाकर रख दी है। पिछले दिनों प्रगति नगर में श्याम किशोर यादव के यहां भी चोरी हुई थी, विनोद कर्ष की चोरी हुई मोटरसाइकिल अभी तक बरामद नहीं हुई ,फोर व्हीलर वाहनों की स्टेफनी रात को पार हो जा रहे हैं ।आये दिन यहां पर आवासों के ताले टूट रहे है और कीमती सामान बट्टा खाता में जा रहा है। ऐसा लगता है कि कुछ घंटों तक तालों के पहरे में रहने वालों आवासों के बारे में चोर उच्चकें अपने स्तर पर पूरी जानकारी जुटाने के मामले में सक्रिय रहते है। संगठित गिरोह की भूमिका इस मामले में हो सकती है।

सुरक्षा समिति के सदस्य सीसीटीवी कैमरे लगाने प्रबंधन से की मांग-

भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ बीएमएस सुरक्षा समिति के सदस्य संदीप मानिकपुरी ने कॉलोनी में बढ़ती चोरी की घटनाओं में चिंता जाहिर किया है उन्होंने एसईसीएल प्रबंधन से कर्मचारियों की सुरक्षा सुविधा बढ़ाने कॉलोनी के मुख्य मार्ग के प्रमुख पॉइंट में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है जिससे चोरी के घटनाओं में लिप्त असामाजिक तत्वों का आसानी से पता लग सके और चोर पुलिस के गिरफ्त में आ जाय ।

sushil tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!