breaking lineछत्तीसगढ़रायपुर

बड़ी खबर : देशभक्ति फिल्मों के महानायक मनोज कुमार नहीं रहे, सीएम साय बोले – सदा रहेंगे याद

Big news: The superstar of patriotic films Manoj Kumar is no more, CM Sai said – will always be remembered

रायपुर। भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।

सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर लिखा, “भारतीय सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। देशभक्ति फिल्मों के माध्यम से उन्होंने ‘भारत कुमार’ के रूप में अपनी पहचान बनाई।”

उन्होंने आगे कहा कि मनोज कुमार का योगदान सिर्फ सिनेमा तक सीमित नहीं था, बल्कि उन्होंने राष्ट्रभक्ति की भावना को भी समर्पित भाव से प्रस्तुत किया। उनकी देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्में आज भी युवाओं को प्रेरित करती हैं।

सीएम ने दिवंगत अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, “प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों और असंख्य प्रशंसकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।”

मनोज कुमार : एक महान अभिनेता और देशभक्त

मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों के जरिए भारतीय सिनेमा में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की अद्भुत छवि प्रस्तुत की। उन्होंने ‘शहीद’, ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी ऐतिहासिक फिल्में दीं, जिनमें उनका राष्ट्रप्रेम झलकता था।

उनकी फिल्मों में ‘भारत’ की आत्मा बसती थी, इसीलिए उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना जाता था। उनका योगदान सिनेमा और समाज दोनों के लिए अमूल्य है।

श्रद्धांजलि!

मनोज कुमार जी के निधन से सिनेमा जगत ने एक महान अभिनेता और प्रेरणादायक व्यक्तित्व खो दिया है। उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा।

Ashok Kumar Sahu

Editor, cgnewstime.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!