NIRF रैंकिंग 2024: छत्तीसगढ़ के सरकारी विश्वविद्यालयों का प्रदर्शन फिर निराशाजनक, IIM और AIIMS ने बरकरार रखी साख

नई दिल्ली/रायपुर – शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की सूची जारी कर दी गई है। हर साल जारी होने वाली इस रैंकिंग में इस बार कानूनी अड़चनों के चलते देरी हुई। दुर्भाग्यवश, इस बार भी छत्तीसगढ़ के अधिकांश सरकारी विश्वविद्यालय और कॉलेज रैंकिंग में अपनी जगह नहीं बना सके।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, जिसने हाल ही में NAAC से A+ ग्रेड हासिल किया था, टॉप-100 से बाहर रहा। इतना ही नहीं, कोई भी राजकीय विश्वविद्यालय टॉप-200 तक में स्थान नहीं बना सका, जो प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
कुछ संस्थानों का बेहतर प्रदर्शन
IIM रायपुर – प्रबंधन कैटेगरी में 15वां स्थान
AIIMS रायपुर – मेडिकल श्रेणी में 31वां रैंक, ओवरऑल कैटेगरी में 101-150 बैंड
IIT भिलाई – 72वां स्थान, पिछले साल 73वें पर था
NIT रायपुर – इंजीनियरिंग श्रेणी में 86वीं रैंक
कलिंगा यूनिवर्सिटी – 150-200 बैंड में शामिल
कृषि विवि की स्थिति में सुधार
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जो ओवरऑल टॉप-100 में तो नहीं आ सका, लेकिन कृषि संस्थानों की कैटेगरी में 28वां स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 11 पायदान की छलांग है। यह छत्तीसगढ़ से रैंकिंग में स्थान पाने वाला एकमात्र विश्वविद्यालय है।
देश के टॉप-10 संस्थान
IIT मद्रास
IISc बेंगलुरु
IIT बॉम्बे
IIT दिल्ली
IIT कानपुर
IIT खड़गपुर
IIT रुड़की
AIIMS दिल्ली
JNU दिल्ली
BHU वाराणसी
NIRF की 16 रैंकिंग कैटेगरीज
इस साल NIRF ने कुल 16 श्रेणियों में संस्थानों को रैंक किया, जिनमें विश्वविद्यालय, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ, फार्मेसी, डेंटल, आर्किटेक्चर, कृषि और संबद्ध क्षेत्र, ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी, रिसर्च आदि शामिल हैं। वर्ष 2024 में तीन नई श्रेणियां जोड़ी गई हैं।