
कबीरधाम। शराब के नशे में पत्नी की निर्ममता पूर्वक हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने चंद घण्टों में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
दरअसल, पूरा मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है, जहां आज सुबह पति वीर सिंह और पत्नी बुधरिया बाई के बीच विवाद हुआ। इस दौरान आरोपी ने पत्नी का सिर कंक्रीट चौखट में पटक दिया, जिस वजह से महिला की मौत हो गई।
मामले की जानकारी जब मृतिका की बेटी और पड़ोसी से पुलिस को मिली तो तत्काल टीम पहुंची व महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ।
संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों के बीच में बहु के मायके जाने और उसके गर्भवती होने की अवस्था में ध्यान नही रखे जाने को लेकर विवाद हुआ था, तब आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
आरोपी के गुनाह कबूल करने पर पुलिस ने उसे धारा 302 के तहत गिरफ्तार किया और जेल में डाल दिया। वहीं, इस कार्यवाही को करने में टीआई व्यास नारायण चुरेंद्र सहित पूरी टीम का योगदान रहा हैं।