breaking lineकोरोनाछत्तीसगढ़
पेंड्रा में शराब की दुकान और ग्रामीण बैंक सील, 5 कर्मचारी आये कोरोना पॉजिटिव
गौरेला पेंड्रा-मरवाही-जिले के पेंड्रा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान और ग्रामीण बैंक को सील कर दिया गया है। शराब दुकान के 2 और बैंक के 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
इसकी पुष्टि जिला सीएमएचओ डॉ. देवेंद्र पैकरा ने की है, उन्होंने बताया है कि सभी मरीजों को बिलासपुर के कोविड अस्पताल ले जाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर रही है।
बताते चले कि रविवार को ही जनपद पंचायत पेंड्रा में 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद से ही जनपद पंचायत को सील कर दिया गया है।
जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 16 हो चुकी है। इसमें से 3 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, जिसके बाद वर्तमान में में एक्टिव केस 13 है।