कवर्धा- शिक्षा के व्यापारीकरण के खिलाफ लामबंद हुई एनएसयूआई द्वारा राष्ट्रीय महासचिव छग प्रभारी राजीव पटनायक,प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा,युकां महासचिव संजीव शुक्ला की उपस्थिति में जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया।
भोजली तालाब पास बनें बैरिकेट को पार करते हुए एनएसयूआई अध्यक्ष विकाश केशरी,बिलाल खान,प्रतिक मिश्रा कलेक्टर कार्यालय की तरफ दौड़ने लगे जिनहे पुलिसबल ने रोका।
एनएसयूआई अध्यक्ष विकाश केशरी ने 10 दिवस के भीतर मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन और आत्मदाहकरने की चेतावनी दी।