
कबीरधाम। अपनी स्थापना के 75वीं. वर्षगांठ के उपलक्ष में ABVP के द्वारा संपूर्ण भारत के जिला केंद्र में विशाल छात्र सम्मेलन का आयोजन कर रही हैं।
इसी तारतम्य में जिला इकाई के द्वारा कवर्धा के हृदय स्थल पीजी कॉलेज के सभागार में एबीवीपी के द्वारा विराट छात्र महासंगम का आयोजन किया गया, जिसमें संपूर्ण जिले से हजारों की तादाद में छात्र व छात्रायें उपस्थित हुए थे। उनके भारत माता की जय के नारे से सम्पूर्ण कवर्धा का वातावरण देशभक्ति पूर्ण हो गया था।
वही, ABVP के छात्र महासंगम के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुचीत बोथरा व अतिथि हरदीप सलूजा, स्वागत समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष विवेक जैन, सचिव सचिन गुप्ता, सहसचिव शिवसोनी, नगर मंत्री स्वेता खांडेकर, जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी उपस्थित रहे। साथ परिषद वक्ता शुभम पाठक राष्ट्रीय कार्यकारिणी विशेष रुप से कबीरधाम जिला विस्तारक आतिश सिंह ठाकुर जी उपस्थित रहे।
स्वागत समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने कहा –
वही स्वागत समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने कबीरधाम के कोने कोने से छात्र शक्ति का अभिनंदन करते हुए कहा कि देश के सामने बहुत अच्छी चुनौती हैं। उसका एक समाधान है छात्र शक्ति को मजबूत होना। ABVP अपने स्थापना के काल से ही देश भक्ति छात्रों के मुंडे जगाने का कार्य कर रही हैं। अभी तखतपुर में एबीपी के कार्यकर्ताओं को मारा गया विवेकानंद के चित्र को वहां के विधायक ने फेंका हम उसकी निंदा करते हैं।
परिषद वक्ता शुभम पाठक ने कहा –
परिषद वक्ता शुभम पाठक ने कहा ABVP का कार्यकर्ता देश के लिए अपने प्राण देने के लिए तैयार है। वही, छात्रों की जायज मांग की आंदोलन के साथ कैंपस में देशभक्ति के मशाल को निरंतर जलाए रखने का कार्य कर रही है ABVP का 75 साल का गौरवशाली इतिहास रहा है, जिसमें ‘असम बचाओ आंदोलन’, ‘कश्मीर में तिरंगा यात्रा’ ‘शिक्षा के बाजारीकरण के खिलाफ आंदोलन’ से लेकर अनेक रचनात्मक गतिविधियां का भी संचालन कर रही है।