कोरबा

कटघोरा क्षेत्र में बिछा सड़कों का जाल

13 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया संसदीय सचिव ने
कोरबा- पिछले चार वर्षों के दौरान कटघोरा विधानसभा क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है। क्षेत्र में चारों ओर सड़कों का जाल बिछने से आवागमन में सुविधा हुई है। क्षेत्र में हरदीबाजार-दीपका बायपास मार्ग, भिलाईबाजार-कटसिरा और रलिया-भलपहरी सड़क मार्ग का डामरीकरण किया गया है। इसके अलावा अन्य बायपास मार्ग की स्वीकृति दिलाई गई है। उक्त बातें संसदीय सचिव ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगभग 13 लाख 20 हजार रूपये के विकास कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर कही।
संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन ने ग्राम पंचायत मलगांव में 2.60 लाख का सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत रलिया में सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत भिलाई बाजार में 6.50 लाख का सामुदायिक भवन एवं डेढ़ लाख का सांस्कृतिक मंच निर्माण का भूमि पूजन किया। क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की राशि स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को धन्यवाद देते हुए संसदीय सचिव ने कहा कि कटघोरा विधानसभा का तेजी के साथ विकास हुआ है। डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में 14 सालों में छत्तीसगढ़ तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। पिछले 4 वर्षों में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के चारों ओर सड़कों का जाल बिछा है। क्षेत्र में भिलाई बाजार से कटसिरा तक सड़क चौड़ीकरण एवं डामरीकरण किया गया है, साथ ही रलिया से भलपहरी सड़क चौड़ीकरण एवं डामरीकरण तथा हरदी बाजार से दीपका बायपास मार्ग बनने से आवागमन में सुविधा हो रही है। एक और हरदी बाजार बायपास मार्ग के लिए 88 करोड़ की पीडब्ल्यूडी को स्वीकृति मिली है। आने वाले दिनों में इसका भी कार्य प्रारंभ होगा और क्षेत्रवासियों को सुविधा मिलेगी। हरदी बाजार की विभिन्न गलियों के लिए 70 लाख 44 हजार की सीसी रोड के लिए भूमि पूजन कर जल्द ही शुभारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर नरेश टंडन, चुलेश्वर राठौर, नरेंद्र पाटनवार, दीपक जायसवाल, एमआर कैवर्त, संतोष गुप्ता, बलराम ठाकुर, नंदलाल सिंह तवर, धन कुवर कंवर, ललित, मोहन राजवाड़े, तुलेश्वर ठाकुर, कृपासिंधु राजवाड़े, राजकुमार नामदेव, पंकज ध्रुवा, मन्नू राठौर, राम सुचित, गुरुजी घासीराम, राम खेलावन पांडे, समय लाल पाटले, मणिशंकर पाटले, राजू जायसवाल, विष्णु कुमार, रथ लाल पाटले,  बसंत कुमार कंवर, दशरथ सिंह, नंदकुमार, शालिग्राम,  गोपाल सिंह काशी राम साहू, छत्रपाल राठौर, जितेंद्र राठौर,  अजय राठोर  काशीराम केवट, जगदीश पटेल, शिव राठौर, देव सिंह, रघुवीर रामायण सिंह,  भीम प्रसाद, सहित विभिन्न ग्रामीण महिला समूह एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!