कोरबा में हिंदू नव वर्ष पर भव्य व दिव्य शोभायात्रा निकाली गई
शोभायात्रा शाम 5 बजे पूजा अर्चना के बाद टीम चरक की शंखनाद के बाद प्रारंभ हुआ।गूंज हिंदुत्व की दिव्य शोभायात्रा का आयोजन बजरंग दल व धर्म सेना , हिंदू क्रांति सेना ,सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में हिंदू नव वर्ष पर दो दिशाओं से निकाली गई, शोभा यात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की झांकी लोगों के लिए आकर्षण कर केंद्र रही, विभिन्न राज्यों व शहरों के कलाकारों के अपने वाद्य यंत्र के साथ प्रस्तुति रही, विभिन्न प्रसिद्ध डीजे ग्रुप और लेजर लाइट ने लोगो को आकर्षित किया, और साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अनुज शर्मा , दिलीप सरंगी के भक्तिमय गानों पर लोग थिरकते रहे नववर्ष पर पूरा कोरबा शहर भक्ति भाव में डूबा रहा।
इस कार्यक्रम में चरक टीम का विशेस योगदान रहा जो पूरी रैली में शंखनाद करते हुए आगे बढ़ती रही जिसमे प्रमुख रूप
प्रशांत मिश्रा ,सत्य प्रकाश मिश्रा, स्वाति राजवाड़े ,प्रणव राजवाड़े, दीक्षा मिश्रा, टिकेंद्र सिंह बघेल, मधुसूदन साहू ,गौतम पाटिल, केशव साहू ,शुभम पांडे ,सक्षम तिवारी, आयुष पांडे ,अमितेश पांडे ,सुरेंद्र पांडे ,अनिल पटेल, शोभराम यादव, राधेश्याम सिंह, गजेंद्र राजपूत , निलेश साहू ,देव शास्त्री ,संदीप शुक्ला, पुष्पेंद्र राठौर , अमन प्रजापति, मुकेश साहू एवं चरक की टीम उपस्थित रही ।
चरक ( चंदन रुद्राक्ष कलावा )
चरक एक वैचारिक मंच आज के आधुनिकता के दौर में हर घर में होना आवश्यक हो गया है चरक होने से हमारे बच्चों को अपने सनातन संस्कृति पर गर्व की अनुभूति होगी और अपने धर्म का सम्मान भी बढ़ेगा चरक एक मूल मंत्र है स्वस्थ एवं सनातनी ,आवो हम सब भी चरक से जुड़कर अपनी भारतीय संस्कृति और भारतीय विरासत को घर-घर पहुंचाने का और जो वेदों में वैज्ञानिकता छुपी हुई है उसे अपने बच्चों पर देने का शुभारंभ करें जिससे वह अपनी संस्कृति पर गर्व कर सकें कि हमारे बुजुर्गों ने वेदों के सार को जीवन में उतार कर हमें किस तरह से लोक परंपराओं का निर्वहन करते हुए हमें हिंदू बनाए रखा जय श्री राम
टीम चरक धर्म संवाहक
संपर्क सूत्र :
श्री लक्ष्मण दास वैष्णव:919630325672
श्री सत्य प्रकाश मिश्रा:918319024481
श्री प्रशांत मिश्रा :917987466960
सुश्री स्वाति राजवाड़े :7389415249