कबीरधाम

कवर्धा नगर पालिका में पौधा रोपण अभियान प्रारंभ

पालिका अध्यक्ष ने पौध रोपण कर अभियान की शुरूआत की

कवर्धा –  हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत कवर्धा नगर पालिका द्वारा पौधा रोपण का अभियान प्रारंभ किया गया है। इस वर्ष पालिका के सभी वार्डों में तथा शासकीय खाली जगहों पर वृहद स्तर पर छायादार एवं फलदार पौधा रोपण किया जाएगा। कलेक्ट्रेट कॉलोनी में वार्ड क्रमांक आठ से हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत पौधा रोपण अभियान शुरू किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती देवकुमारी चन्द्रवंशी ने पौधा रोपण किया। उन्होंने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत कवर्धा नगर पालिका के सभी वार्डों में वृहद स्तर पर पौधा रोपण किया जाएगा। अभियान की शुरूआत आज कलेक्ट्रेट कॉलोनी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरी निकाय के सभी वार्ड़ों में पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में स्थानीय वार्ड निवासियों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। वार्डों में गठित विभिन्न समितियों और महिला स्वसहायता समूहों को इस अभियान में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पौधा रोपण के बाद पौधों की सुरक्षा के लिए पालिका द्वारा ट्रीगार्ड भी लगाई जा रही है।
पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक आठ में शासकीय आवास के सामने खाली भूखंड में पीपल, बरगद, अशोक, गुलमुहर, करंज, करौदा सहित विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्री मनजीत सिंह बैरागी, श्री जग्गु साहू, श्री एन.पी. तिवारी, श्री राजेन्द्र सलूजा, श्री राहुल यादव, श्री रोहित चन्द्राकर, श्री बसंत राजपूत, श्री गुलाब डड़सेना, श्री कपिल चन्द्रवंशी सहित वार्डवासियों ने पौधा रोपण किया और पौधों की देखरेख तथा सुरक्षा की भी जिम्मेदारी ली।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!