कबीरधाम। अपहृत बालिका को कुकदूर पुलिस ने गांधी नगर ईसीएल हैदराबाद से बरामद किया। नाबालिग को आरोपी शिवकुमार डहरिया भगा ले गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिक के मां ने रिपोर्ट दर्ज कराया की नाबालिग लड़की गायब हैं। पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की। वही सायबर सेल की मदद से मालूम चला कि लड़की शिवकुमार डहरिया के साथ हैदराबाद में हैं।
दौरान विवेचना के नाबालिक का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया कि नाबालिक पीड़िता ने बताया कि शिव कुमार डहरिया निवासी अमलडीहा दिनांक धटना के शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसला कर हैदराबाद ले जाकर शारीरिक संबद्ध बनाया है जिस पर से मामले में
पुलिस को नाबालिग लड़की ने बताया कि आरोपी शादी का झांसा देकर भगा ले गया था और दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को धारा 366, 376(2)( N) 376(3) और 06 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाला हैं।