कबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : प्रदेश के कई सिंचाई बांध लबालब : प्रमुख 43 बांधों में औसत रूप से 84 प्रतिशत जल भराव : सभी बांधों में 5 हजार 313 मिलियन घनमीटर पानी

रायपुर : पिछले तीन दिनों से हो रही मानसून की जोरदार बारिश से प्रदेश के अधिकांश कई सिंचाई बांध छलकने लगे हैं। प्रदेश के 43 छोटे-बड़े बांधों में पांच हजार 313 मिलियन घन मीटर पानी का भराव हो गया है। इन बांधों की क्षमता छह हजार 329 घनमीटर है। इन बांधों में औसत रूप से 84 प्रतिशत जल भराव हो गया है। जल संसाधन विभाग के यहां सिविल लाईन स्थित राज्य डाटा सेंटर द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार आज सुबह की स्थिति में गंगरेल बांध, तांदुला, दुधावा, सिकासेर, सोंढूर, माडमसिल्ली, कोसारटेडा, श्याम, सुतियापाठ, कर्रानाल बराज, बांकी, कुंवरपुर बांध, खपरी, बरनई और मयाना जलाशय लबालब हो गए हैं।
स्टेट डाटा सेंटर की जानकारी के अनुसार आज 28 अगस्त की सुबह तक मिनीमाता बांगो बांध 83.68 प्रतिशत, गंगरेल बांध 97.53, तांदुला जलाशय 99 प्रतिशत, दुधावा जलाशय 100 प्रतिशत, सिकासेर 95 प्रतिशत, खारंग जलाशय 74.31 प्रतिशत, माड़मसिल्ली जलाशय 95 प्रतिशत, कोडार जलाशय 75 प्रतिशत, मनियारी जलाशय 69.7 प्रतिशत, सोंढूर 90 प्रतिशत, केलो 65.21 प्रतिशत, खरखरा जलाशय 80.13 प्रतिशत, गोंदली जलाशय 77.36 प्रतिशत, परालकोट जलाशय 65.62 प्रतिशत, कोसारटेडा 100 प्रतिशत, छिरपानी जलाशय 56.22 प्रतिशत, श्याम जलाशय 81.63 प्रतिशत, पिपरियानाला जलाशय 43.12 प्रतिशत, बल्लार जलाशय 15.53 प्रतिशत, सुतियापाट जलाशय 89.68 प्रतिशत तथा मोंगरा बैराज जलाशय 61.09 प्रतिशत भर गया था।
इसी प्रकार मरोदा जलाशय में क्षमता का 62.27 प्रतिशत, सरोदा जलाशय में 46.07 प्रतिशत, मोंगरा बराज 61.9 प्रतिशत, घोंघा जलाशय में 61.38 प्रतिशत, मटियामोती जलाशय में 46.15 प्रतिशत, झुमका जलाशय में 55.76 प्रतिशत, गेज टेंक में 31.88 प्रतिशत, खम्हारपाकुट जलाशय में 37.69 प्रतिशत, केशवा नाला जलाशय में 52.8 प्रतिशत, कर्रा नाला जलाशय में 100 प्रतिशत, बांकी जलाशय में 91.33 प्रतिशत, केदारनाला जलाशय में 36.23 प्रतिशत, किनकारीनाला जलाशय में 69.48 प्रतिशत, बेहारखार जलाशय में 53.68 प्रतिशत, कुंवरपुर जलाशय में 95.77 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 100 प्रतिशत, पेंड्रावन जलाशय में 68.15 प्रतिशत, कुम्हारी जलाशय में 22.56 प्रतिशत, बरनई जलाशय में 87.80 प्रतिशत, रूसे जलाशय में 27.78 प्रतिशत, पुटकानाला जलाशय में 40.56  प्रतिशत, मयाना जलाशय में 100 प्रतिशत तथा धारा जलाशय में 64.13 प्रतिशत जल भराव हो गया था।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!