कबीरधामछत्तीसगढ़बस्तररायपुर

उत्तर बस्तर कांकेर : राजस्व अधिकारी बाढ़ आपदा से निपटने का पुख्ता इंतजाम करें -कलेक्टरअनुकम्पा नियुक्ति 14 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश

उत्तर बस्तर कांकेर : जिले में समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर सुश्री रानू साहू ने विभिन्न विभाग के सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेकर बाढ़ आपदा प्रबंधन के अधिकारी को बाढ़ से निपटने जरूरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी को सड़क संबंधी जानकारी निपोर्ट मंगवाये जाने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने किसी भी बांध से संबंधित समस्याओं का निराकरण किये जाने का आश्वासन कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर बाढ़ से निपटने सभी विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारियों को जरूरी देने के साथ बाढ़ की स्थिति को देखकर आम जनता का सामुदायिक भवन मे ले जाये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को ढेंगू मलेरिया से संबंधित जानकारी ली और त्वरित इससे बचने की कार्यवाही के निर्देश दिए।  इसके अलावा ग्राम पंचायतों में मितानिनों के द्वारा ग्रामीणजन के ढेंगू मलेरिया के बारे मे जानकारी देकर उससे बचने के उपाया भी बताये जाने का निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियांे को अपने विभाग मे लंबित अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी प्रकरण 14 सितम्बर 2018 तक गंभीरता पूर्वक निराकरण किये जाने के निर्देश दिये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अनुकम्पा नियुक्ति संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को पोषण अभियान से संबंधित जानकारी लेकर बच्चों के कुपोषण दूर करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देशा दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित फुलवारी केन्द्र मे राशि आबंटन करने अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खाद्ख विभाग के अधिकारी को जिले मे संचालित सभी मिष्ठान दुकानदारों के खाद्य पदार्थो की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए। उन्होंने पशु विभाग के अधिकारी को शहर मे लावारिस पशु के संबंध मे कार्यवाही करने निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् हितग्राहियों से ठेकेदार द्वारा पैसे लेकर कार्य करने पर कलेक्टर ने अधिकारी को ठेकेदार के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कर सूचित करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी तथा निर्वाचन संबंधी ईवीएम प्रभारी को कार्य को गंभीरता पूर्वक न करने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने निर्देश दिए। उन्होंने जनसंवाद के अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास के लंबित प्रकरणों के निवारण किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत खाद्य अधिकारी को गैस वितरण संबंधी कार्यों की जानकारी लेकर शीघ्र पूर्ण करने कहा।
समय सीमा की बैठक मे अपर कलेक्टर एम.आर चेलक संयुक्त कलेक्टर सी.एल मार्कण्डेय डिप्टी कलेक्टर सी.एल ओंटी, उमाशंकर बंदे, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जे.एल उईके, सिविल सर्जन डॉ आर.सी ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश शर्मा, वन विभाग के अधिकारी शमा फारवी सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!