कबीरधाम। जिले के झलमला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर जंगल में बिजली चोरी कर के तार से जानवरों को मारने का आरोप है।
वही, इस घटना में 02 लोगों को गंभीर चोट लगी हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के तार व अन्य सामग्री बरामद की है। आरोपियों पर धारा 337, 135, 308 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी बेनूराम मेरावी, सुनील मेश्राम, होलसिंह खुसरे और फागू मेरावी हैं।
पुलिस ने घटना स्थल से चार बंडल और 15.27 मीटर नंगी तार, एक लोहे का रॉड और 43 नग सुखा सरई लकड़ी का नुकीला खूंटी जप्त किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जंगल में बिजली के तार को फैलाकर जानवरों को मारने की कोशिश की थी, जिसमें 2 लोगों को गंभीर चोट आई हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।