कोरबा
गेवरा के खान प्रबंधक सिन्हा को पितृ शोक

निधन समाचार
लखन सिन्हा
गेवरा के खान प्रबंधक सिन्हा को पित् शोक
दीपका गेवरा
Secl गेवरा परियोजना में खान प्रबंधक के पद पर पदस्थ विनोद कुमार सिन्हा के पिता लखन सिन्हा उम्र 95 वर्ष का गत दिवस 28 जनवरी को गृह ग्राम बिहार में निधन हो गया।
श्री सिन्हा अपने बड़े पुत्र के साथ निवासरत थे। जब भी गेवरा आया करते तो अक्सर ऊर्जा नगर के बड़े शिव मन्दिर में भजन व रामायण पूजा पाठ में अपना समय गुजारते थे।
ये अपने पीछे 3 पुत्र 2 पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए । श्री लखन सिन्हा का अंतिम संस्कार ग्रह ग्राम बिहार में किया गया जहां बड़ी संख्या में गणमान्य जन अंतिम संस्कार में शामिल हुए ।