कबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के काम-काज की समीक्षा की

रायपुर : मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की। श्री सिंह ने राज्य के चिकित्सालयों, चिकित्सा महाविद्यालयों तथा इनके अंतर्गत चिकित्सालयों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अस्पतालों में चिकित्सकों, तकनीकी स्टाफ तथा पैरामेडिकल स्टाफ और राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में चिकित्सा शिक्षकों और चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सहित लोगों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली।
मुख्य सचिव ने राजधानी रायपुर के डॉ. अम्बेडकर अस्पताल और चिकित्सा महाविद्यालय के क्रियाकलापों की समीक्षा करते हुये मरीजों को उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा उपकरणों में सी.टी. स्केन, एम.आर. आई. मशीन, एक्स-रे मशीनों सहित अन्य उपकरणों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के मरीजों की दी जाने वाली सुविधाओं तथा दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। चिकित्सा महाविद्यालय के आडिटोरियम भवन में लिफ्ट और रेम्प सुविधा के संबंध में पूछताछ की। अस्पताल में पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई और बिजली आपूर्ति के बारे की जानकारी ली। मुख्य सचिव ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय बिलासपुर में बने 100 बिस्तर वाले मेडिकल वार्ड को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये है। इसी तरह से अम्बिकापुर के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये है। इसी तरह से रायगढ़ के चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में गैस पाईप लाइन का कार्य करने और मरीजों के लिए एम.आर. आई. मशीन की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर, मेडिकल कॉलेज जगदलपुर और मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में रिक्त चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा शिक्षकों, तकनीकी स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य स्वीकृत रिक्त पदों की पूर्ति करने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिये है। मुख्य सचिव ने नियंत्रक खाद्य एवं औषधी को नियमित रूप से निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक, आयुक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री आर.प्रसन्ना, सचिव वित्त, वाणिज्य एवं उद्योग डॉ. कमलप्रीत सिंह, चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर की अधिष्ठाता डॉ. श्रीमती आशा सिंह सहित बिलासपुर, रायगढ़, अम्बिकापुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिष्ठाता और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!