breaking lineकोरबा
झाबर से लापता 12 वर्षीय छात्र की तलाब में मिली लाश।
परिजनों ने एक दिन पहले थाने में लिखाई थी
रिपोर्ट
गेवरा- दीपका से सुशील तिवारी की रिपोर्ट
गेवरा दीपका- दीपका थानांतर्गत सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल कक्षा 5 वीं का छात्र शिवम सिंह उर्फ गोलू उम्र 12 साल ग्राम झावर कदम चौक से लापता हो गया था ।गोलू घर से गाय का बछड़ा बांधने जा रहा हूँ कहकर निकला था । उसके बाद घर वापिस नही आया ।घर वालो ने काफी खोजबीन किया उसके बाद भी पता नहीं चलने पर शाम को शिवम् के पिता धनंजय सिंह दीपका थाना पहुंचकर अपने बच्चे के गुम होने की सूचना पंजीबद्ध करा दिया । सुबह झाबर तालाब में बच्चे की लाश मिलने की खबर पाकर परिजन घटना स्थल पहुँचे जहाँ खून का निशान देखकर तुरंत उसे NCH अस्पताल ले जाया गए ।घटना की सुचना पुलिस को दे दी गयी है ।पुलिस मामले की जाँच में पता साजी कर रही है ।