कलेक्टर ने हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति लोगों के जागरूकता लाने अभियान की शुरूआत की
कवर्धा- स्वीप कार्यक्रम के तहत कबीरधाम जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए जागरूकता लाने विधि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी तातम्य में मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई है। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर कर जागरूकता अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह और वनमंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने भी हस्ताक्षर कर मतदान के प्रति लोगों के जागरूकता लाने की इस अभियान को आगे बढ़ाया है।
उल्लेखीय है कि भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप आगामी आम विधानसभा निर्वाचन तथा अन्य सभी निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत अलग-अलग अभियान अभियान चलाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देशानुसार जिले के कवर्धा एवं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही मतदान केन्द्रों में भी वीवीपेट का भी प्रदर्शन कर लोगों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्वीप कार्यक्रम के तहत ही जिला कलेक्ट्रोटेर कार्यालय एवं अनुविभाग स्तर पर भी आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। इस आदर्श मतदान केन्द्र का जिला कार्यालय में आने वाले आमजनों इस अवलोकन भी कर सकते है। इसी तरह पिछले दिनों स्कूल,महाविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों के मतदान के प्रक्रिया के बारे में तथ मतदान करना क्यो आवश्यक है,ऐसे विषयों से अवगत कराया जा रहा है।