मदद के लिए चिल्लाते रहे परिजन, रेलवे की स्वचालित सीढ़ियों में फंसा बच्चे का हाथ
आगरा- उत्तर प्रदेश के आगर में स्वचालित सीढ़ियों में 10 साल के बच्चे का हाथ फंस गया। बच्चा काफी देर तक तड़पता और चिल्लाता रहा। चीखपुकार सुनकर मौके पर पहुंच रेलवे कर्मचारियों ने सीढ़ी का संचालन बंद करके बच्चे का हाथ बाहर निकाला। बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मामला आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर का है। बताया जाता है कि बुधवार रात एक परिवार मथुरा की ट्रेन पकड़ने के लिए अपने दो बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर लगी स्वचालित सीढ़ी से प्लेटफार्म नंबर दो पर जा रहे थे। इसी दौरान उसके साथ चल रहे 10 वर्षीय बेटे का हाथ सीढ़ियों में फंस गया। बच्चा चीखता हुआ आगे बढ़ा तो माता-पिता समेत यात्रियों ने शोर मचा दिया। इस पर स्कैलेटर पर मौजूद कर्मचारी ने मशीन बंद कर दी। शोर सुनकर स्टेशन अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और मशीन से बच्चे का हाथ निकलवाया। बच्चे का इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले में स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुलश्रेष्ठ ने बताया कि स्टेशन पर घुमंतू परिवार के बालक का हाथ स्कैलेटर में आया था, लेकिन तुरंत ही मशीन बंद करके उसका इलाज कराया गया। उसके हाथ में ज्यादा चोट नहीं आई।