कबीरधाम

जिले के भाजपा मण्डल वार बैठकों में शामिल हुए सांसद अभिषेक सिँह

कवर्धा- आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के साँसद अभिषेक सिँह ने भाजपा के इंदौरी ,कवर्धा शहर एवं कवर्धा ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्व ब्रह्मदेव गुप्ता के निधन पर सभी ने श्रद्धांजलि दी । मीटिंग में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पिछले विधानसभा में हुई चूक से सबक लेकर आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये ।

कार्यक्रम में जिला भाजपा के अध्यक्ष रामकुमार भट्ट ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के संदर्भ मार्गदर्शन देते हुए कहा कि भारतीय जनता की पार्टी हमेशा संघर्ष कर आगे बढ़ी है मुख्यमंत्री डॉ रमन सिँह जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने देश मे अनेक कीर्तिमान स्थापित किये है । सुशासन के 15 वर्षों में सबका साथ सबका विकास हमारा मूल मंत्र रहा है । छत्तीसगढ़ सरकार के 15 साल व केंद्र के 5 वर्षों के उपलब्धियों को लेकर हम फिर जनता के बीच जाएँगे ।
इस अवसर पर साँसद अभिषेक सिँह जी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा का कार्यकर्ता हर बार सीखता है और आगे बढ़ता है विधानसभा चुनाव के परिणाम इस बार हमारे अनुकल नही रहा पर हमने सीख ली । आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आपके मिले सुझाव व पार्टी के निर्देश में जो भी कार्यक्रम हो उनको लेकर हम फिर जनता के बीच जायेंगे । प्रधानमंत्री आवास ,उज्वला योजना जैसे अनेक योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने देश के गाँव ,गरीब को आगे बढ़ाया है । छत्तीसगढ़ में नयी सरकार आयी है सरकार के कार्य करने का फर्क देखिए पहली बार ऐसा हुआ है कि अनेक मदों के माध्यम से गाँव गाँव तक विकास कार्य के लिए पहुँचे पैसे को रोक दिया गया । विधानसभा व लोकसभा के चुनाव भिन्न होते है। देश मे एक तरफ आपने मजबूत सरकार दिया वही दूसरी ओर मजबूर पार्टियां गठबंधन कर अपनी स्थित बनाने में लगे हुए है । देश को एक मजबूत राष्ट्र बनाने रखने के लिए मोदी जी अभूतपूर्व कार्य किये । अब हम सब मिलकर फिर एक बार नरेंद्र मोदी जी की मजबूत सरकार बना के देश के विकास को और आगे बढ़ाएँगे ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक साहू, मोतीराम चन्द्रवँशी, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल ,नगरपालिका अध्यक्ष देवकुमारी चन्द्रवँशी, मण्डल के मण्डल अध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

 

cgnewstime

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!