स्कूली बच्चों ने देश भक्ति, लोक कलाओं, लोक गीतों और लोक परंपराओं पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता
शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी द्वारा दी जाएगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कवर्धा- जिला मुख्यालय में पीजी कालेज मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के छह अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और ग्रामीण परिवेश पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गोंघल मंडिला ग अंबे गोंघल मंडिला गीत पर प्रस्तुति दी। इसके अलावा गुरूकुल पब्लिक स्कूल के विद्याथियों द्वारा छत्तीसगढ़ की मिट्टी का रिमिक्स गीत पर, शासकीय कस्तुरबा अवासीय विद्यालय एवं आरएनएसए छात्रावास के विद्यार्थियों द्वारा देवी अवतार पर अधारित भक्ति गीत, शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति और ग्रामीण परिवेश पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अनुसूचित जाति कन्या आश्रम इंदौरी के बच्चों द्वारा मनुष्य तो बड़ा महान है गीत पर और डीपीएस कवर्धा के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी रिमिक्स गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण – सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे जूनियर वर्ग में पहला स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय, दूसरा स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल महरापुर, तीसरा स्थान गुरूकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा रहा। सीनियर वर्ग में पहला स्थान कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, दूसरा स्थान शाकसीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं तीसरे स्थान पर शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहा।