अभ्युदय स्कूल के बारह विद्यार्थी नेशनल ओलम्पियाड के द्वितीय स्तर पर
कवर्धा- नेशनल ओलम्पियाड फाउन्डेशन द्वारा आयोजित इंग्लिश, मैथ्स, एवं साइंस ओलम्पियाड में अभ्युदय स्कूल के बारह विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर दूसरे स्तर की परीक्षा में अपना स्थान सुरक्षित किया! नेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड फाउन्डेशन द्वारा आयोजित इंग्लिश ओलम्पियाड में अभ्युदय स्कूल के छह विद्यार्थियों ने द्वितीय स्तर की परीक्षा के लिए योग्यता प्राप्त की, कक्षा तीसरी से संमृधि, कक्षा पांचवी से राघव भूतड़ा, कक्षा छठवी से माहिनूर बेगम, आस्था लुनिया, कक्षा नवीं से अपुर्वी गुप्ता एवं कक्षा दसवी से आर्या झा! नेशनल मैथ्स ओलम्पियाड फाउन्डेशन द्वारा आयोजित मैथ्स ओलम्पियाड में अभ्युदय स्कूल के चार विद्यार्थियों ने प्रथम पड़ाव पार कर द्वितीय स्तर की परीक्षा में स्थान बनाया, कक्षा तीसरी से अबुज़र खान, कक्षा चौथी से तेजस कौसिक, कक्षा पांचवी से राघव भूतड़ा, कक्षा छठवी से सुवेद पंडित एवं नेशनल साइंस ओलम्पियाड फाउन्डेशन द्वारा आयोजित साइंस ओलम्पियाड में कक्षा नवीं से योगेश्वर तथा कक्षा दसवी से मौलिक जैन पहुँचे द्वितीय स्तर की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वी. शोभा जी द्वारा सम्मानित कर मैडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया! इस सफलता के लिए विद्यालय संचालन समिति एवं प्राचार्या जी ने सभी साइंस, मैथ्स एवं इंग्लिश के शिक्षक-शिक्षिकाओं, एवं चयनित विद्यार्थियों को बधाई दिया तथा आगे की परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ दी!