कबीरधाम
रहमान कांपा में अज्ञात अधजली लाश मिलने से क्षेत्र में फैला सनसनी
कवर्धा- पंडरिया थाना से 5 किलोमीटर दूर रहमान कांपा में एक महिला की लाश मिली, जिसमें सिर धड एवं हाथ पैर कटी हुई व अधजली महिला का शव सडक़ किनारे नाका के पास मिला अज्ञात लाश को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की निमर्म हत्या की गयी है घटना बीती रात की होने की संभावना बताई जा रही है मौके पर पंडरिया पुलिस जांच कर रही है।